ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) की एनुअल जेनरल मीटिंग(एजीएम) राजाबाजार मोतिहारी स्थित खेल भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष आकर्षण आदित्व की अनुपस्थिति में राजेश कुमार चौधरी उर्फ पप्पु चौधरी(अध्यक्ष अनुशासन समिति) ने किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ कर दिया जाएगा।रजिस्टर्ड 23 क्रिकेट क्लब्स को एलीट ग्रुप,ग्रुप ए और ग्रुप बी में बाँटकर लीग मैच कराया जाएगा।एलीट ग्रुप का लीग पूर्व सचिव स्व.सत्यदेव प्रसाद चौधरी, ग्रुप ए का लीग पूर्व संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,ग्रुप बी का लीग शशि राज उर्फ राजा तथा टी-20 लीग मलय बनर्जी पुलक दा के नाम पर खेला जाएगा।
श्री राज ने बताया कि पूर्व से निलंबित खिलाड़ी फैसल गनी का निलंबन कार्यकाल पूरा होने के उपरांत उनके दिए गए आवेदन पर विचारोपरांत निलंबन मुक्त किया गया।लीग मैच को सही ढंग से संपादित करने के लिए बैठक में कई समिति का गठन किया गया हैं जिसमे अनुशासन समिति,अम्पायर समिति,चयनसमिति,कोचिंग समिति इत्यादि प्रमुख हैं।साथ ही सचिव रवि राज ने सदस्यों के बीच बीते सत्र 2023-24 का आय-व्यय व वर्तमान सत्र के आय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।स्कूली क्रिकेट को भी इस साल से जिला क्रिकेट लीग में जोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ।
मौके पर संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,रामप्रकाश सिन्हा, संत कुमार,रवि चुटुन,कुंदन कुमार आर्य,गुलाब खान,हरप्रीत सिंह सलूजा,इब्राहीम लोधी,रहमान खान,सूरजभान,महफूज आलम,आयन मिश्रा सहित रजिस्टर्ड क्लब्स के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।