अनंतपुर, 5 सितंबर। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया सी ने गुरुवार से शुरू हुए दलीप ट्राफी के दूसरे मैच के पहले दिन इंडिया डी को 164 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया डी की ओर से अक्षर पटेल ने (86) रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इससे पहले इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराते हुए इंडिया डी के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। अंशुल कंबोज ने चार रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे को वापस पैवेलियन भेज दिया। तायडे ने चार रन बनाए थे।
इसके बाद 23 रनों के स्कोर पर इंडिया सी तीन विकेट और गिर गए। केवल अक्षर पटेल ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने अपनी 86 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पांच बल्लेबाज तो दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाए।
इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैशाख ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अंशुल कंबोज एवं हिमांशु चौहान को दो-दो विकेट मिले तथा मानव सुथर तथा रितिक शौकीन ने एक-एक विकेट लिया।
इंडिया सी ने इंडिया डी के 164 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 91 रन बना लिए है। दिन का खेल समाप्त होने के समय बाबा इन्द्रजीत 15 रन और अभिषेक पोरेल 32 रनों पर नाबाद रहे।
इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिये।