बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में खेली जा रही 13वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मेजबान किलकारी सीनियर व जूनियर,महंत हनुमान शरण विद्यालय मैंनपुरा,पंचशील उ.मा.विद्यालय एवं बालिका वर्ग में किलकारी, महंत हनुमान शरण विद्यालय, केदारनाथ बालिका विद्यालय एवं आर.के.भारती मध्य विद्यालय की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालक वर्ग में आज खेले गये महत्वपूर्ण लीग मैच में किलकारी सीनियर की ओर से प्रशांत,आदित्य,राहुल,धर्मराज ने, जूनियर की ओर से शुभम,नीतीश,राजा,मोहन ने,महंत हनुमान शरण विद्यालय की ओर से सुभम,मोहित,करण,गजेन्द्र ने,पंचशील उ.मा.विद्यालय की ओर से गौरव,अंकित,शिवम,सूरज ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग में किलकारी की ओर से मुस्कान,पिंकी,पूजा,सुषमा,खुशी ने,महंत हनुमान शरण विद्यालय की ओर से लक्ष्मी प्रिया,मुस्कान,मनीला, आशिका ने,केदारनाथ बालिका विद्यालय की ओर से चाँदनी,ईशा, नीरा,रौशनी,चन्दा ने,आर.के.भारती मध्य विद्यालय की ओर से दिव्या, हर्षिता,खुशी,मुस्कान,कुमकुम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन के खेलों की शुरुआत राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,किलकारी के प्रशिक्षक बादल कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,नेहा रानी,शारीरिक शिक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के अनुसार फाइनल मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री -सह- वरीय उपाध्यक्ष,बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ समीर कुमार महासेठ करेंगे।जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार,एल.एस.कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य ओ.पी.राय,आयकर अधिवक्ता -सह- उपाध्यक्ष,बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ मिथिलेश कुमार मंडल होंगे।
आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
बालक वर्ग – पंचशील हाई स्कूल ने राजकीय बालक विद्यालय राजेन्द्र नगर को 35-24,35-26 से,किलकारी सीनियर ने महंत हनुमान शरण विद्यालय को 35-14,35-18 से,किलकारी जूनियर ने पंचशील हाई स्कूल को 35-27,35-25 से,महंत हनुमान शरण विद्यालय ने मध्य विद्यालय मरची को 35-19,35-20 से,जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरची को 35-28,35-26 से हराया।
बालिका वर्ग – केदारनाथ बालिका विद्यालय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय को 35-15,35-19 से,महंत हनुमान शरण विद्यालय ने डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ को 35-25,35-23,किलकारी ने केदारनाथ बालिका विद्यालय को 35-22,35-19 से,आरके भारती मध्य विद्यालय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरचा को 35-11,35-18 से,केदारनाथ बालिका विद्यालय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरची को 35-19,35-16 से, किलकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरची को 35-5,35-7 से,आरके भारती मध्य विद्यालय ने डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ को 35-12,35-14 से,महंत हनुमान शरण विद्यालय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरचा को 35-33,35-30 से पराजित किया।