धनबाद क्रिकेट संघ ने मंगलवार को लेमन चिली रेस्टोरेंट में सुपर डिवीजन की टीमों का ड्रेस लांच किया। बुधवार से शुरू हो रहे नालंदा एंड अलोकिक सुपर डिवीजन टी-20 नाकआउट ट्रॉफी के मैच रंगीन ड्रेस में खेले जाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित नालंदा बिल्डर के अनिल सिंह, आलोक झा, संजय कुमार व राजीव सहाय, जेएससीए के एक्जीक्यूटिव मेंबर बिनय कुमार सिंह, धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष संजीव झा, डा राजशेखर सिंह, सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी ने सभी टीम के कप्तान को ड्रेस प्रदान किया।
डीसीए के पूर्व महासचिव बिनय कुमार सिंह ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट बोधनवाला ट्राफी के लिए धनबाद टीम में जगह बनाने का भी अवसर होगा। जो भी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे, उनके नामों पर इसके लिए विचार किया जाएगा।
टूर्नामेंट का कैश प्राइज बढ़ा दिया गया है। पहले विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: तीन और दो हजार रुपये मिलते थे। अब यह पांच हजार और तीन हजार होंगे।
बढ़ी हुई राशि पीएमटी इंफ्रा साइंस की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा पीएमटी इंफ्रा साइंस प्लेयर आफ द मैच, टूर्नामेंट का बेस्ट बैटर, बेस्ट बालर के लिए एक हजार रुपये व ट्राफी एवं प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के लिए डेढ़ हजार रुपये व ट्राफी प्रदान करेगा।