धनबाद। झारखंड स्टेट सब जूनियर एवं कैडेट जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 23 व 24 अक्टूबर को धनबाद के राजकमल सरस्वती विधा मंदिर में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में धनबाद जिला से मजबूत टीम भाग ले इसके लिए 20 अक्टूबर को संध्या 4 बजे धनबाद मार्सल आर्ट सेंटर, शास्त्री नगर धोवाटांड मे जिलास्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। झारखंड स्टेट सब जूनियर वा कैडेट चैम्पियनशिप मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले जूडोका 7 से 13 नवम्बर को चंडीगढ़ मे आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर वा कैडेट चैम्पियनशिप मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
16