धनबाद की महिला टीम ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए सोमवार को देवघर को 283 रनों से बुरी तरह हरा दिया। कीनन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धनबाद ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए आयशा अली के 87, दुर्गा मुर्मू के 60 और रूमा कुमारी महतो के 59 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 318 रन बनाए। देवघर की पार्वती कुमारी ने 44 पर तीन और अंजली हेम्ब्रम ने 50 पर दो विकेट चटकाए। बाद में देवघर की पूरी टीम नेहा कुमारी की जबर्दस्त फिरकी गेंदबाजी के सामने 23 ओवर में 35 रनों पर आउट हो गई। पूर्णिमा कुमारी ने 11 रन बनाए। नेहा कुमारी ने चार रन पर पांच विकेट लिए। वहीं दुर्गा मुर्मू ने आठ पर दो और शिफा हसन ने बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच दुर्गा मुर्मू को दिया गया।
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अंतर जिला महिला सीनियर वनडे टूर्नामेंट में सोमवार को रांची और रामगढ़ के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में रांची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन का लक्ष्य रामगढ़ को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम 43.3 पावर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रांची की प्रीति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।