पटना। धनंजय (नाबाद 76 रन), आदित्य प्रकाश (62 रन) और गौरव (32 रन देकर 6 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत वाईसीसी Sports एकेडमी सीनियर ने गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब के तत्वावधान में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में वाईएसी पटना सिटी को 88 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौरव को अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।
इस मैच में टॉस वाईसीसी Sports एकेडमी सीनियर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में तीन विकेट पर 217 रन बनाये। आदित्य प्रकाश ने 6 छक्का, पांच चौकों की मदद से 62,धनंजय ने 11 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 76, मोहित ने तीन चौका व 1 छक्का की मदद से 31 रन बनाये। अतिरिक्त से 33 रन बने। राघव ने 50रन देकर दो और आर्यन ने 57 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईएसी पटना सिटी की टीम 21.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। मनजीत ने 29, आर्यन ने 15, आरुष ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 40 रन बने। गौरव ने 32 रन देकर 6, रोहित ने 19रन देकर 3 और सत्यम ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।