देवघर, 17 अप्रैल। स्थानीय केकेएन स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित झारखंड राज्य अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 अप्रैल यानी बुधवार को खेले गए मैच में देवघर ने गिरिडीह को 123 रनों से हरा दिया।
देवघर के कप्तान यश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। देवघर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में सभी विकेट होकर 203 रन ही बनाये। देवघर की तरफ प्रतीक कुमार ने 99 गेंद में एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 69 रन बनाए वहीं दूसरे बल्लेबाज श्रेष्ठ राज ने 102 गेंद खेलकर छ चौका की मदद से 43 रन और शिवम कुमार ने 50 गेंद खेल कर दो छक्के व चार चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
गिरिडीह की तरफ से सुभाष कुमार ने 6 विकेट और जीत शर्मा ने तीन विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की पूरी टीम 22.1 में सभी विकेट खोकर 80 रन ही बनाये।
गिरिडीह की तरफ से शर्मा दीपेश ने 35 गेंद खेल कर चार चौकों को मदद से 19 रन और नैतिक राज ने 30 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
देवघर की तरफ से बृजेश और आयुष गुप्ता दोनों ने मिलकर चार-चार विकेट लिए वही शिवम कुमार ने दो विकेट लिए
आज के मैच में देवघर की तरफ के तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए बृजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका में रमेश कुमार और रूपेश कुमार थे जबकि स्कोर की भूमिका में सूरज कुमार थे।
आज के मैच झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टी आर डी ओ की भूमिका में देवेश चंद्रा थे।
आज के मैच में देवघर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह,अनिल झा,नवीन शर्मा,राजेश कुमार,मिंटू सिंह , इफ्तिखार शेख, राजेश सिंगारी, अरविंद , नीरज सिन्हा,अमरेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह,अभय गुप्ता, हिमांशु कुमार सिंह, राकेश पांडे मौजूद थे।