पटना, 20 मार्च। आगामी 20अप्रैल से अल्फा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स अल्फा इंटर स्कूल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 5 अप्रैल से इस प्रतियोगिता का इंट्री फॉर्म वीर कुंवर सिंह पार्क, हार्डिंग पार्क स्थित अल्फा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर मिलेगा। फॉर्म भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। फॉर्म व अन्य जानकारियों के लिए धनंजय कुमार और अमित कुमार से संपर्क किया जा सकता है। फॉर्म दोपहर 2.30 से लेकर 6 बजे शाम तक बुधवार को छोड़ कर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कुल 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। पहले आइए और इंट्री फॉर्म प्राप्त कीजिए। मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे।
विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी और नकद पुरस्कार के साथ खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटर, बेस्ट कीपर का अवार्ड दिया जायेगा। इन सबों को ट्रॉफी के अलावा अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
विजेता टीम को 25000, उपविजेता टीम को 15000, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5000, बेस्ट बैट्समैन को 2500 और बेस्ट बॉलर को 2500 रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। विशेष जानकारी के लिए धनंजय कुमार से मोबाइल नंबर 9386346523 पर संपर्क कर सकते हैं।


