दरभंगा। सुभाष (5 विकेट) और त्रिपुरारी केशव (58 रन) के बेहतरीन खेल की बदौलत दरभंगा ने बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिलांचल जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में शिवहर को 3 विकेट से पराजित किया।
दरभंगा के विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस शिवहर की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शिवहर ने विकास के 66 और आकाश के 36 रन की मदद से 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाये। दरभंगा की ओर से सुभाष ने 35 रन देकर 5 और मयंक ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
172 रन का पीछा करती हुए दरभंगा की टीम 26.3 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। त्रिपुरारी केशव ने 58 रन बनाये। शिवहर की ओर से पुस्कल ने 42 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन, आकाश कुमार 36,विकास 66,मृत्युंजय नाबाद 22,पुस्कल कुमार नाबाद10 सुभाष 5/35,अल्तमिश 1/36,त्रिपुरारी केशव 1/36, मयंक 3/25,नवनीत 1/26
दरभंगा : 26.3 ओवर में सात विकेट पर 176 रन, त्रिपुरारी केशव 58,शिव 14,अल्तमिश 24,सुभाष एल 14, अभिषेक 20, नवनीत 22 पुस्कल 4/42,गजेंद्र 3/53