पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी में पुन: शुरू दमयंती देवी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में रेवोल्यूशन पटना ने पाटलिपुत्र पैंथर्स को 8 विकेट से पराजित किया।
[URIS id=42536]
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस रेवोल्यूशन पटना ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाटलिपुत्र पैंथर्स ने 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाये। दीप प्रकाश ने 13, अंशु किशोर ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 46 रन बने। टिटू ने 23 रन देकर दो, मन्नू ने 27 रन देकर 2, लावण्या ने 16 रन देकर 2, सुधांशु ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुए।
[URIS id=42542]
जवाब में रेवोल्यूशन पटना ने 11 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। टिटू ने 41 और अभिनव ने 27 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने। दीप प्रकाश ने 25 रन देकर 1 और उज्ज्वल ने 21 रन देकर एक विकेट चटकाये। विजेता टीम के टिटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ललन सिंह ने प्रदान किया।
14
previous post