भागलपुर, 3 फरवरी। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में क्राउन क्रिकेट क्लब ने राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 79 रन से हराया।
टॉस जीतकर क्राउन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
क्राउन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 2 विकेट होकर 242 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्राउन क्रिकेट क्लब की ओर से पीयूष ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। अंकित ने 85 रनों का योगदान दिया।
राइजिंग स्टार की ओर से गेंदबाजी में सत्यजीत ने 2 विकेट लिया।
दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 28.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 163 बनाएं।
राइजिंग स्टार की ओर से बल्लेबाजी में सूरज एवं साहिल ने क्रमशः 28-28 रनों का योगदान दिया। बंटी ने 21 रन बनाया।
क्राउन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राज एवं नावेद ने क्रमशः 3-3 विकेट लिया।
खालिद ने 2 विकेट लिया।
इस तरह क्राउन क्रिकेट क्लब ने यह मैच 79 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और विवेक कुमार थे। स्कोरर हिमांशु थे।
कल का मैच बरहेपुरा क्रिकेट क्लब बनाम न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9:30 बजे से खेला जाएगा।

