पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस क्रिकेट टीम का कंडीशनिंग कैंप मंगलवार से राजधानी पटना के वाईसीसी Sports एकेडमी पर शुरू हुआ। ऐसे इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर को हो गई थी पर बारिश के कारण मैदान में प्रैक्टिस करना मुश्किल हो रहा था। सीएबी ग्राउंड पर भी अभ्यास हुआ पर अब यह कैंप वाईसीसी Sports एकेडमी में शिफ्ट हो गया।
खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ी शिखा सोनिया और ट्रेनर चंदन कुमार ट्रेनिंग दे रहे हैं। ट्रेनिंग में वाईसीसी Sports एकेडमी के कोच संतोष कुमार भी सहयोग कर रहे हैं। इस ट्रेनिंग कैंप के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 51 खिलाड़ी के नाम जारी किये गए हैं जिसमें वीमेंस अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गई बिहार टीम के प्लेयर भी शामिल हैं। अंडर-19 टीम के प्लेयर वहां से लौटने के बाद कैंप को ज्वाइन करेंगी।
इस कैंप के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम घोषित किये गए हैं वे हैं अपूर्वा कुमारी, रचना कुमारी, अमीषा कुमारी अंशु, विशालक्षी, हर्षिता भारद्वाज, पूजा कुमारी, स्विस्तका सिन्हा, वैदही यादव, कोमल कुमारी, उषा कुमारी, सना अली, श्रुति गुप्ता, सुप्रिया सिंह, आकांक्षा, अराध्या राज, अंकिता कुमारी, अंशु अपूर्वा, नूतन सिंह, प्राची रंजन, श्वेता कुमारी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, तेजस्वी, ब्यूटी कुमारी, निवेदिता भारती, प्रीति प्रिया, प्रगति सिंह, याशिता सिंह, अपराजिता कश्यप, सोनाली प्रिया, शिखा भारती, दिव्या भारती, निक्की कुमारी, कुमारी शिवानी, अनामिका राज, अर्चना कुमारी,रोहिणी राज, सोनी कुमारी (वैशाली), खुशबू कुमारी (समस्तीपुर), कृति कुमारी, ममता कुमारी पटेल, शिखा कुमारी, सेजल सिंह, राजलक्ष्मी, अन्नु कुमारी, विशाखा कुमारी, रुपा कुमारी, दीपा कुमारी, रचना सिंह।
बिहार की टीम सीनियर वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में है। इस ग्रुप के मैच कोलकाता में खेले जायेंगे। इस ग्रुप में बिहार के अलावा नागालैंड, मेघालय, जे एंड के, बिहार, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की टीम है। प्लेट ग्रुप की टीमों को आयोजन स्थल पर 20 अक्टूबर को जाना होगा। इसके बाद पांच दिनों का क्वारेंटाइन पीरियड होगा। दो दिन अभ्यास के लिए मिलेंगे और मुकाबले 28 अक्टूबर से शुरू हो जायेंगे। बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से होगा। 29 अक्टूबर बिहार बनाम मणिपुर, 31 अक्टूबर को बिहार बनाम मेघालय, एक नवंबर को बिहार बनाम जे एंड के, चार नवंबर को बिहार बनाम सिक्किम, छह नवंबर को बिहार बनाम नागालैंड मुकाबला होगा।