पटना। बिहार के क्रिकेट लीजेंड अविनाश कुमार पिछले दिनों राजधानी के अनीसाबाद स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर चलने वाले संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी एकेडमी पहुंचे और वहां के प्रशिक्षुओं को क्रिकेट व जीवन में सफलता के गुर सिखाए।
अविनाश कुमार ने कहा कि अगर आपके पास टैलेंट है तो बर्बाद न करें। उसका सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि बिना मेहनत आपको कुछ नहीं मिल सकता है। आप ईमानदारी से कुछ भी करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी काफी कंपीटिशन था और आज भी है। पहले सुविधाएं नहीं थी और अब सुविधाएं बढ़ गई हैं। आप मिल रही सुविधाओं का फायदा उठाएं और आगे कदम बढ़ाएं।
एकेडमी पहुंचने पर सहायक कोच संजीव कुमार झा ने अंग वस्त्रम देकर व बुके देकर स्वागत किया जबकि एकेडमी के हेड कोच पवन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया।





एकेडमी के निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने अविनाश कुमार को एकेडमी में आने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी मार्गदर्शन करने के लिए आग्रह भी किया।