आरा, 28 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार यानी 28 मार्च को न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब बनाम वाईएमसीसी के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीसी की टीम ने 23 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। वाईएमसीसी की तरफ से अभिषेक ने 22 रन, आशुतोष ने 28 रन और चंदन ने 15 रनों का योगदान किया। एन.के.टी.सी.सी. की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तेजस ने सर्वाधिक तीन विकेट, गोलू और शिवांश ने दो-दो विकेट तथा आशुतोष और ओम ने एक-एक विकेट लिया।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन.के.टी.सी.सी. की पूरी टीम 21.4 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गई। एन.के.टी.सी.सी. की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत ने 33 रन, आशुतोष ने सर्वाधिक 39 रन, राजीव रंजन ने 18 रन और शिवांश ने 14 रनों का योगदान किया।
वाईएमसीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनीश ने सर्वाधिक पांच विकेट, मोहन ने दो विकेट और चंदन ने एक विकेट लिया। इस प्रकार रोमांचक मुकाबले में वाईएमसीसी ने यह मैच चार रनों से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक शशांक एवं सचिन थे, स्कोरिंग कुणाल ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू),विभिन्न क्लबो के सचिव एवं सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। इसकी जानकारी लिख संचालक आकाश कुमार ने दी।
कल का मैच बीसीए ग्रीन बनाम यू.सी.सी. रेड के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा|
इसे भी पढ़ें
Patna District Senior Division Cricket League में राधे का शतक, चंद्रमोहन का पंजा
Randhir Verma U-19 Cricket Tournament में नालंदा की जीत से शुरुआत
Randhir Verma U-19 Cricket Tournament : लो स्कोरिंग मैच में कटिहार ने अररिया को हराया