क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के बेहतरीन ऑलराउंडर दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेस गेंदबाज गौतन कुमार का चयन बिहार अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टीम में हुआ है। गौतम कुमार का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन होने से संघ के पदाधिकारियों समेत समस्त जिला में हर्ष व्याप्त हो गया है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि गौतम कुमार एकंगरसराय प्रखंड के मौसिमगंज के निवासी हैं।
गौतम कुमार बचपन से ही क्रिकेट खेलने में अव्वल रहा है। गौतम कुमार का बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन होने पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार , उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गोपाल कुमार सिंह , संयुक्त सचिव संजीव कुमार , कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार , पूर्व सचिव एस एम जावेद इक़बाल, संतोष कुमार पांडेय, धीरज गिरी, अखिलेश कुमार , दीपक कुमार , हैदर अली , सौरव वर्मा , बिक्रम सोलंकी, परवेज़ मुस्तफा, दीपक वर्मा, सिकंदर यादव, विजय प्रकाश चुन्नू , क्षितिज, कुंदन, देव,अंकित , सफा रिज़वी, मनीष कुमार, बंगाली कुमार , रियाज़ खान सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के समस्त पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और सचिव ज़ियाल आर्फ़ीन को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के खिलाड़ी को बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन करने पर धन्यवाद दिया है।