पटना। राजधानी के बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में संपन्न बिहार और झारखंड के राजपत्रित अधिकारियों की संस्था Income Tax Officers Association (B&J) ITGOA के द्विवार्षिक चुनाव में क्रिकेट प्रशासक सह आयकर अधिकारी, पटना मनीष वर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
इस चुनाव पर निर्वाचित अधिकारी इस प्रकार हैं-
अध्यक्ष : मनीष वर्मा, आयकर अधिकारी
महासचिव: रामजी सिंह, आयकर अधिकारी
उपाध्यक्ष : सच्चिदानंद सिन्हा, आयकर अधिकारी
संयुक्त सचिव : महेश राव, आयकर अधिकारी
वित्त सचिव : देवाशीष भारती, आयकर अधिकारी
सहायक सचिव : संजय कुमार, आयकर अधिकारी
