मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हरा कर पूर्ण अंक हासिल की।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस ब्लू ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 29 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें शाहबाज ने 34 एवं अंकित ने 26 रन बनाए इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी सीनियर के तरफ से अतुल प्रियंकर ने तीन अभिनव आलोक ने तीन अमृतेश ने तीन एवं रणधीर दुबे ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई।
जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने 11 ओवर में ही 1 विकेट खोकर जीत के लिए 108 रन बना लिए जिसमें अभिनव आलोक ने नाबाद 43 एवं रितिक ने नाबाद 31 रन बनाए।
गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की तरफ से एकमात्र सफलता संभव को मिली। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के अमृतेश को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सन्नी वर्मा एवं प्रियेश कुमार थे वहीं स्कोरर की भूमिका में मुरारी थे। कल का मैच: साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम क्लासिक क्रिकेट क्लब





- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन

- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन

- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

- अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल : भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया और कोसी जीते

- झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप : 21 स्वर्ण पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 18 नवंबर से
