पटना। कुमार श्रेय (नाबाद 250 रन, 344 गेंद, 37 चौका) के दोहरे शतक और अनिमेष कुमार ( नाबाद 120 रन, 310 गेंद, 15 चौका) के शतक की बदौलत बिहार ने कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 386 रन बना लिये हैं। पहली पारी के आधार पर बिहार ने 231 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। कल खेल का तीसरा दिन है। मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 155 रन बनाये थे।
बिहार ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 51 रन से आगे दूसरे दिन खेलना शुरू किया। पहले दिन कुमार श्रेय 32 रन पर और अनिमेष 19 रन बना कर खेल रहे थे। दूसरे दिन इस सलामी जोड़ी ने जमकर बैटिंग की और मणिपुर के गेंदबाजों को पसीना ला दिया। पहले कुमार श्रेय ने शतक पूरा किया उसके बाद अनिमेष कुमार ने भी। अनिमेष कुमार जब शतक के करीब थे तो कुमार श्रेय दोहरे शतक के नजदीक पहुंच चुके थे। कुमार श्रेय ने 303 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
कुमार श्रेय 344 गेंदों में 37 चौका की मदद से 250 रन बना कर खेल रहे हैं जबकि 310 गेंदों में 15 चौका की मदद से 120 रन बना कर अनिमेष कुमार उनका साथ दे रहे हैं।