अररिया। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान एवं अररिया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संचालित एवं आयोजित बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह इंडोर स्टेडियम अररिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अररिया पीयूष कमल दीक्षित के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव के. एन जायसवाल की व्यक्तिगत देखरेख में संचालित हो रहा है यह टूर्नामेंट। आयोजन समिति के अध्यक्ष खुर्शीद खान, आयोजन समिति के सचिव एवं अररिया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आदर्श कांत, कटिहार के सत्र न्यायाधीश साहब कौशर, अररिया बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ रजा, कोषाध्यक्ष प्रसेनजीत सेनगुप्ता एवं एसोसिएशन के सदस्य अभिषेक रंजन, शुभम कुमार, उमर फारूक, जयंत चंद्रा एवं सत्येंद्र नाथ शरण, सनाउल हक, अररिया जिला कराटे संघ के मोहम्मद शमशाद अंसारी उपस्थित थे।
इस टूर्नामेंट में राज्य के 22 जिलों से लगभग 100 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक कॉनसम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज है।
उद्घाटन समारोह के बाद खेले गए बालक अंडर 19 वर्ग के पहले दौर के मैच में पटना के मुकुल वर्मा ने प्रियरंजन कुमार को 21-13, 21-7 से, गया के रवि कुमार ने बेतिया के जयंत अरोड़ा को 21-17, 21-16 से, औरंगाबाद के गोपाल कुमार ने 21-7, 21-9 से, पुर्णिया के अनुज राज ने अररिया के पीयूष कुमार 21-13, 21-15 से , नवादा के राज आर्यन ने पुर्णिया के ताज को 21-15, 21-18 से, नालन्दा के मनीष कुमार ने गया के प्रज्वल गौरव को 21-23, 21-11, 22-20 से, मुज़्ज़फरपुर के रचित कुंवर ने मुंगेर के अक्षत कुमार को 22-20, 12-21, 21-10 से, सहरसा के सम्पूर्ण को सुपौल के श्रेयष के विरुद्ध वॉकओवर मिला, समस्तीपुर के रमन कुमार ने गया के अनिल कुमार को 21-19, 21-19 से, मुज़्ज़फरपुर के रौनक कुंवर ने गया के सूरज कुमार को 21-15, 21-16 से, सहरसा के अनूप रंजन ने समस्तीपुर के कार्तिक को 21-15, 21-18 से कुमार सुप्रशान्त दिप ने बक्सर के विराट कुमार को 21-16, 21-19 से मुंगेर के पराग सिंह ने गया के सतीश कुमार को 19-21, 22-20, 21-2 से समस्तीपुर के अमन कुमार ने सुपौल के नीतीश मंडल को 17-21, 21-19, 21-१8 से मुंगेर के कुणाल आनंद ने दरभंगा के आसिफ अली को 21-10, 23-21 पुर्णिया के गर्व शरदा ने मधुबनी के पीयूष कुमार को 21-3, 21-10 से पुर्णिया के रामबिलास ने गया के मोहित राज को 21-12, 21-14 से मोतिहारी के आदित्य राज ने सुपौल के मदन कुमार को 21-6, 21-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।