पटना। कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार एक बार जीत की राह पर लौट आया है। उसने गुरुवार को कटक के ड्रीम्स ग्राउंड पर समाप्त हुए इस मुकाबले में सिक्किम को पारी व 18 रन से पराजित किया।
सीके नायडू क्रिकेट में बिहार ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में हार मिली है। मणिपुर और ओड़िशा ने बिहार को हराया है। बिहार ने सिक्किम, मेघालय और मिजोरम पर जीत हासिल की है। बिहार का अगला मैच 21 जनवरी से जोराहट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेला जायेगा।
इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 582 रन बना कर अपनी पारी घोषित की थी। सिक्किम ने अपनी पहली पारी में 224 रन और दूसरी पारी में 340 रन बनाये थे। इस मैच में बिहार की ओर शकीबुल गणि ने नाबाद 306 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा सिक्किम के कप्तान शहबाज ने दोनों पारियों में शतक जमाये।
खेल के अंतिम दिन सिक्किम ने चार विकेट पर 190 रन से आगे खेलना शुरू किया। हरित ने 77 और कप्तान मो शहबाज ने 60 रन से आगे खेलना शुरू किया। सिक्किम को चौथे दिन पहला झटका हरित के रूप में लगा जिसे पवन कुमार ने 81 के योग पर पवेलियन भेजा। हरित ने 99 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 81 रन बनाये। उनकी जगह बैटिंग करने संजय छेत्री मो शहबाज का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाये और मात्र तीन रन के योग पर बिहार के विकास झा के शिकार बने। संजय के आउट होने के बाद आये संदीप ने शहबाज का पूरा साथ दिया और इन दोनों के बीच 52 रनों के साझेदारी हुई।
सिक्किम का छठा विकेट मो शहबाज के रूप में गिरा। शहबाज 182 गेंद में 17 चौकों की मदद से 114 रन बना कर आउट हुए। संदीप ने सपतुल्ला के साथ मिल कर टीम का स्कोर 340 रन तक पहुंचा कर हार के अंतर को कुछ कम और इस तरह 94 ओवर में 340 रन बना कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। संदीप ने 61 जबकि सपतुल्ला ने 20 रन बनाये। बिहार की ओर से विकास झा ने 56 रन देकर दो, प्रशांत कुमार सिंह ने 72 रन देकर 3, चौहान ने 71 रन देकर दो, सचिन कुमार सिंह ने 84 रन देकर दो, पवन कुमार ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाये।