पटना, 27 अक्टूबर। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बड़ौदा के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में बिहार की पहली पारी मात्र 91 रन पर सिमट गई। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 149 रन बना लिये हैं। इस मैच में पांच बैटर पवन राय, अभिषेक बाबू, कप्तान शशांक उपाध्याय, आकाश वर्मा और सूरज कश्यप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
बड़ौदा के जीएसएफसी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार यानी 27 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करने का चुना। शून्य पर पहला विकेट और इस योग पर दूसरा विकेट भी गिर गया बिहार का। पहले पवन राय 2 गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और फिर अभिषेक बाबू 3 गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन का रुख कर लिया।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज अनिमेष कुमार का साथ दिया शिवम कुमार ने। इन दोनों के बीच 95 गेंदों में 54 रन की साझेदारी हुई। यह जोड़ी शिवम कुमार के आउट होने के बाद टूट गई। शिवम 50 गेंद पर 22 रन बना आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 54 रन था। शिवम के आउट होने के बाद बिहार के बैटर आते और लौटते चले गए। टीम के स्कोर में दो रन जुटा कि बिहार को चौथा झटका लग गया। कप्तान शशांक उपाध्याय 14 गेंद में बिना खाता पवेलियन लौटे। पांचवां झटका अनिमेष कुमार के रूप 56 रन के ही टीम स्कोर पर लगा। अनिमेष कुमार 58 गेंद में 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाये। इसके बाद इसके बाद आकाश वर्मा और सूरज कश्यप भी बिना खाता पवेलियन लौट गए। आकाश वर्मा ने 1 गेंद खेली जबकि सूरज कश्यप ने 4।
2 रन के अंदर बिहार के चार विकेट गिर गए और बिहार का स्कोर हो गया 22.5 ओवर में 7 विकेट पर 56 रन। टीम के स्कोर 7 रन और बिहार को आठवां झटका मनीष कुमार के रूप में लगा। हिमांशु तिवारी ने थोड़ा तेज खेला और 35 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का जमा कर 24 रन और टीम का स्कोर 39.5 ओवर में स्कोर सभी विकेट खोकर पहुंच गया 91 रन।
बिहार की ओर से पवन राय ने 0, अनिमेष कुमार ने 32, अभिषेक बाबू ने 0, शिवम कुमार ने 22, शशांक उपाध्याय ने 0, आकाश वर्मा ने 0, वीर अभिमन्यू ने 4, सूरज कश्यप ने 0, मनीष कुमार ने 6, हिमांशु तिवारी ने 24, मोहम्मद इजहार ने नाबाद 1 रन बनाये।
बड़ौदा की ओर से आर्यन चावदा ने 39 रन देकर 4,करण उमत ने 22 रन देकर 1, प्रियांशु मौलिया ने 8 रन देकर 1, वैभव एचबी ने 20 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 56 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बना लिये हैं। एन जे पांड्या ने 48, प्रियांशु मौलिया ने 21, भविष्य भवेश पटेल ने 11, हर्ष देसाई ने 34 रन बनाये। कप्तान पी पाटिदार 26 और जाधव राजवीर सिंह 2 रन बना कर खेल रहे हैं।
बिहार की ओर से सूरज कश्यप ने 28 रन देकर 1, मनीष कुमार ने 58 रन देकर 2 और अनिमेष कुमार ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।