पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर चयन समिति के द्वारा 27 दिसंबर से उर्जा स्टेडियम में होने वाली सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम में दो परिवर्तन किया गया है। असफाक अहमद और सतीश कुमार के स्थान पर विभूति भास्कर और सूरज शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
बिहार की टीम की इस प्रकार है: अनमोल बोनी, विपिन सौरभ, शकीबुल गनी (उपकप्तान), उत्त्कर्ष भाष्कर, हर्ष राज, अमरजीत राय, सूरज शर्मा,विभूति भास्कर, शब्बीर खान, प्रशांत कुमार सिंह, पवन कुमार, विकास झा, सचिन कुमार सिंह(कप्तान), अपूर्वा आनंद, सौरभ सिंह। मैनेजर : राजेश झा, कोच : तरुण कुमार, सहायक कोच: प्रमोद कुमार, फिजियो : सौरभ कुमार, ट्रेनर : अमितेश प्रकाश।
1