35 C
Patna
Friday, October 18, 2024

अनुआनंद फुटबॉल लीग में सिटी एथलेटिक विजयी

पटना। गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर आयोजित अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में आज खेले गये मुकाबले में सिटी एथलेटिक ने दानापुर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित किया जबकि एक अन्य संघर्षपूर्ण मुकाबला सिविल ऑडिट और पटना एकेडमी के बीच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा।

अनु आनंद फाउंडेशन के सहयोग से पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में आज का पहला मुकाबला सिटी अथलेटिक और दानापुर यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया। मैच में सिटी अथलेटिक क्लब के खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक और लयबद्ध फुटबाल खेला।

दानापुर के खिलाड़ी लंबे-लंबे पास के सहारे बेहतरीन ढंग से खेला। मैच के 16वें व 18वें मिनट पर सिटी के अजय व सूरज गोल नहीं दाग पाये। 30वें मिनट में दानापुर के आकाश भी गोल दागने में नाकाम रहे। इस मैच में एकमात्र गोल 45वें मिनट पर राहुल कुमार ने सिटी एथलेटिक के लिए करके अपनी टीम को विजयी बना दिया। मैच रेफरी मिथिलेश कुमार ने सिटी एथलेटिक के इंद्रजीत व दानापुर के निशांत को पीला कार्ड दिखाया।

दूसरे मुकाबले में सिविल आडिट व पटना एकेडमी आमने-सामने थीं। अनुभवी खिलाडिय़ों से युक्त सिविल ऑडिट व पटना एकेडमी थी। दोनों ही ओर से गोल दागने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सिविल आडिट ने जीत के लिए पूर्व संतोष ट्राफी खिलाड़ी सत्येन्द्र कुमार को स्थानापन्न के रूप में टीएन आर्या की जगह उतारा। मगर यह दांव भी कारगर साबित नहीं हुआ और मैच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ। मैच रेफरी अरबिंद कुमार थे जबकि अमरजीत, गौरव एवं मिथिलेश सहायक थे।

आज के मैच-
पार्क माउंट एफसी व मुसल्लहपुर एफसी, एक बजे से।
सिटी अथलेटिक्स क्लब बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी, ढाई बजे से।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights