बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर क्वालीफाइंग मैच का दूसरा लीग मैच छोराहि और चेरीया बरियारपुर के बीच खेला गया।
छोराही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाए। आनंद राज ने नाबाद 138 रन, अजीत ने 26 रन बनाये। गोविंद ने 2 विकेट, अनीश ने 1 विकेट और अफजल ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में चेरिया बरियारपुर की टीम 19 ओवर में 117 रन पर पूरी टीम सिमट गई। राहुल ने 15 रनों का योगदान किया। किशन ने 2,अमित ने 2 और रवि ने 3 विकेट प्राप्त किया। इस तरह छोराही ने चेरीया बरियारपुर को 88 रनों से पराजित किया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मोहम्मद दानिश, प्रह्लाद कुमार, चंदन कुमार, बसंत, निधि, सनी मौजूद थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल क्वालीफाइंग मैच तीसरा लीग मैच चेरिया बरियारपुर और खोदावंदपुर के बीच खेला जाएगा।
26
previous post