भारतीय क्रिकेट जगत से लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है। इसमें उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को लेकर कई दावे किये हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा पिछले साल के अंत में ही दोबारा टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं। उन्होंने जी मीडिया की स्टिंग में दावा किया है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।
कथित स्टिंग में चेतन शर्मा ये कहते हुए दिख रहे हैं कि यह इंजेक्शन डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़ी जाती है। उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं। 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।’ चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर।
उनका कहना है कि खिलाड़ियों के ये बात पता होती है कि कौन सा इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में पकड़ा जाएगा और कौन सा नहीं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का कहना है कि खिलाड़ियों को बाहर होने का डर होता है। इसी वजह से वे इंजेक्शन लगाकर फिट होने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अनफिट हुए खिलाड़ी पेन किलर का इंजेक्शन नहीं लेते। इसके लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन चाहिए होता है। यह डोपिंग टेस्ट में भी पकड़ा जा सकता है। इसलिए वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं, जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है।
जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे। वह जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच खेला था। इसके बाद वह फिर से चोटिल हो गए। उनकी चोट पर चेतन शर्मा का कहना है कि जसप्रीत बुमराह की चोट इतनी गंभीर है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेल लेते तो एक साल तक बाहर हो सकते थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह नहीं खेले थे।