आइल ऑफ मैन, 06 नवंबर। भारत की आर वैशाली और विदित गुजराती ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में महिला और ओपन वर्ग के खिताब जीते तथा प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।
ब्रिटेन के आइल ऑफ मैन में रविवार की रात को खेले गए शतरंज टूर्नामेंट के 11वें और अंतिम राउंड में वैशाली की मंगोलिया की बटखुयाग मुंगुटुउल के साथ बाजी ड्रॉ रही। पिया क्रैमलिंग ने अन्ना मुजिचुक को ड्रॉ पर रोककर यह सुनिश्चित किया कि वैशाली टाई-ब्रेक की आवश्यकता के बिना चैंपियन बने।

वहीं दूसरी ओर विदित ने सर्बिया की एलेक्जेंडर प्रेडके को हराकर प्रतियोगिता में 8.5/11 स्कोर के साथ अपनी सातवीं जीत दर्ज करते हुए ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम किया। उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी का नाकामुरा के खिलाफ ड्रॉ और उनके अच्छे दोस्त अनीश गिरी की एंड्री एसिपेंको पर जीत ने विदित को टूर्नामेंट जीतने में अहम भूमिका निभाई।
इस स्पर्धा के जरिए विदित, नाकामुरा और वैशाली ने कैंडिडेट्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस प्रकार, प्रग्गनानंद और वैशाली कैंडिडेट्स के एक ही संस्करण में अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय भाई-बहन बन गए।
यह पहली है जब ग्रैंड स्विस ओपन और महिला दोनों स्पर्धाएं भारतीयों ने जीतीं। यह विदित गुजराती और वैशाली के करियर की सबसे बड़ी जीत है।
पीएम मोदी ने दी वैशाली और विदित को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे ग्रैंड स्विस ओपन में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले बहन भाई वैशाली और विदित को सोमवार को बधाई दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज ओपन में उत्कृष्ट जीत के लिए विदित गुजराती और वैशाली की प्रशंसा की है।
प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “यह बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि भारत ने फिडे ग्रैंड स्विस ओपन में शीर्ष स्थान हासिल किया है। विदित और वैशाली को उनकी उत्कृष्ट जीत और टोरंटो में होने वाले प्रतिष्ठित 2024 कैंडिडेट्स में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए बधाई। यह शतरंज में भारतीय कौशल का एक और उदाहरण है। भारत वास्तव में उत्साहित है।”



