छपरा। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे छपरा क्रिकेट एकेडमी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी B को 61 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए छपरा क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवरो में 7 विकेट पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया।
रौशन ने 42, अजय ने 21, सुजल सुमन ने 21, हर्ष राज ने 15 रनो का योगदान दिया।
दहियावां के MD Rahman ने 2 और आयुष राज ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खेलते हुए दहियावां क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 21 ओवरो मे महज 94 रन ही बना सकी।
मनीष मयंक ने 20, सागर ने 18, हसरत ने 17 रनों का योगदान दिया।

छपरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से हर्ष राज ने 4, रौशन ने 2, अमीर ने 2, ताबिश और सुजल ने एक-एक विकेट लिये
मैन ऑफ द मैच बने रौशन (42 रन के साथ 2 विकेट)। इस मौके पर संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, चन्दन शर्मा, राजेश राय, कैसर अनवर, रिशभ, राशिद शेख, गौतम सिंह थे।