दरभंगा, 19 नवंबर। मिथिला क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में एनजल हाई स्कूल इलेवन की टीम ने अल हेलाल यूथ इलेवन की टीम को 6 विकेट से हराया।
टॉस अल हेलाल इलेवन ने जीता
डॉ नागेंन्द्र झा स्टेडियम दरभंगा के मैदान में मंगलवार को खेले गए मैच में अल हेलाल इलेवन टीम के कप्तान मयंक कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुफियान ने 24 रन, कप्तान मयंक कुमार ने 22 रन, विकास कुमार ने 17 रन और शुभम लखमानी ने 11 रन बनाये।
एंजेल हाई स्कूल इलेवन टीम की ओर से मणिकांत, अल्तमिस असरफ, गोलू और कप्तान सुभाष लखन ने 2 – 2 विकेट एवं राघव झा ने 1 विकेट लिया।
एन्जल हाईस्कूल 6 विकेट से जीता
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए एन्जल हाई स्कूल इलेवन दरभंगा की टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। कप्तान सुभाष लखन नाबाद ने 38 रन, अल्तमिस अशरफ ने 33 रन तथागत ने 27 रन बनाये।
अल हेलाल इलेवन दरभंगा टीम के गेंदबाज मोहित, शिवम और अनिकेत ने 1-1 विकेट लिया।





मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कप्तान सुभाष लखन को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी संजीव सिन्हा के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व ओम प्रकाश राय, स्कोरर हिमांशु शेखर, कोमन्टेटर नीरज कुमार व राहुल भानू थे।
इन्होंने किया उद्घाटन
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मेयर नगर निगम दरभंगा ओम प्रकाश खेरिया, पूर्व विधयाक केवटी विधानसभा क्षेत्र फराज फातमी, डिप्टी मेयर दरभंगा नाजिमा हसन, , डॉ नसीम अहमद आरजू, डॉ फेजुल हसन, डॉ विनीत सिंह, डॉ अहमद मन्नान करिमी, उमर अली खान, डॉ फेजुल हसन,सुजीत मल्लिक प्रदीप गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, संजीब कुमार सुमन, डॉ इकवाल हसन ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के संयोजक व सचिव साजिद हुसैन व रासिद हुसैन ने बताया कि बुधवार यानी 20 नवंबर को को पहला मैच डब्लू एच मेमोरियल बनाम डॉ फेजुल हसन इलेवन और दूसरा मैच एन्जल हाई स्कूल दरभंगा बनाम संदीप ड्रीम इलेवन दरभंगा टीम के बीच खेला जायेगा।