भोरे (गोपालगंज), 21 मार्च। रोहित के दो गोलों की मदद से चक्रधरपुर रेलवे ने आरपी एफसी, उत्तराखंड को 2-1 से पराजित कर स्थानीय प्रखंड के कोरेयां खेल मैदान पर चल रहे बच्चा राय उपेंद्र राय स्मृति अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में चक्रधरपुर रेलवे का पलड़ा भारी। मैच के शुरू होते ही चक्रधरपुर रेलवे के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिया। खेल के 18वें मिनट में चक्रधरपुर को सफलता हाथ लगी। सुलल टोपनो के पास रोहित ने गोल टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ का खेल समाप्त होने के चार मिनट पहले एक बार फिर सुलल टोपनो के ही पास पर रोहित ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल किया और 2-1 की अग्रता अपनी टीम को दिला दी।
नीवूं-पानी के बाद आरपी एफसी उत्तराखंड और चक्रधरपुर रेलवे की टीम नये जोश के साथ मैदान पर उतरी और उत्तराखंड ने इसका फायदा 50वें मिनट में उठा लिया। अमन ने गोल कर अपनी टीम को वापसी कराने का प्रयास किया पर इसके बाद चक्रधरपुर रेलवे के खिलाड़ी संभल गए और उत्तराखंड को आगे गोल करने का मौका दिया।
चक्रधरपुर रेलवे के रोहित, देवराज, उपेंद्र और उत्तराखंड की टीम के विधान थापा और रिकेश को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी रौशन कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, राहुल कुमार और धर्मनाथ यादव थे।
मैच का उद्घाटन नगर परिषद गोपालगंज के चेयरमैन सुभाष सिंह ने किया। आयोजन सचिव अमित कुमार ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में 22 मार्च को आसनसोल रेलवे का मुकाबला मां कामख्या एफसी बक्सर से होगा।


