बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला अंडर -19 क्रिकेट लीग के मुकाबले में बेगूसराय ग्रामीण ने विष्णुपुर क्रिकेट क्लब को 111 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 277 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। ऋषि मेहता ने शानदार 116 रनों की पारी खेली। उनका साथ देते हुए कृष्णा ने अर्धशतक जड़ते हुए 61 रनों की पारी खेली।
बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने तीन और गुलशन ने दो विकेट झटके।
जवाब में बिशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर मात्र 166 रन बना पाई। विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद उमर ने 65 रनों की पारी खेली। प्रिंस ने 41 रनों की पारी खेली। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि ने 2 विकेट और हर्ष ने भी 2 विकेट झटके। ऋषि मेहता को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्हें बेगूसराय क्रिकेट संघ के मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा ऋषि को दिया गया।
बेगूसराय जिला अंडर 19 लीग का दूसरा मुकाबला फर्टिलाइजर मैदान पर बेगूसराय क्रिकेट क्लब बनाम गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने गढ़पुरा को 156 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 203 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य कुमार ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली।
देवराज ने 31 रनों की पारी खेली। गढ़पुरा की ओर से प्रियांशु ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।
जवाब में गढ़पुरा की टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। 47 रन पर पूरी गढ़पुरा की टीम सिमट गई। गढ़पुरा की ओर से सर्वाधिक रन पवन ने 12 और अभिराज ने 11 रन बनाए। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजिंक्य वत्स ने 5 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अजिंक्य के इस पंजे के लिए मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने प्रदान किया। इस अवसर पर निधि कुमार दीपक कुमार चैंपियन कुमार विश्वजीत कुमार सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।