पटना, 23 मई। एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर कासा पिकोला अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अन्य मैचों में वाईसीसी ब्लू, जीसस एंड मैरी एकेडमी और सीएबी जूनियर ने जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश किया।
एके क्रिकेट हकेडमी ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 1 रन,वाईसीसी ब्लू ने रेड को 38 रन, जीसस एंड मैरी एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 101 रन और सीएबी जूनियर ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 4 विकेट से पराजित किया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन ही बना सकी। विजेता टीम के आर्यन राज (32 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 18.3 ओवर में 118 रन, आर्यन राज 32,अयान निषाद 26, आदित्य 12, अतिरिक्त 29, रौनक 2/18, पुस्कर सोनी 2/23, उमंग राज 1/11, अभिषेक 2/28
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन, हार्दिक 19, उमंग राज 15, पुस्कर सोनी 26, रौनक कुमार नाबाद 25, अतिरिक्त 16, निखिल राज 1/15, आर्यन राज 1/39, आदित्य यादव 1/23, रणवीर 1/15
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीसस एंड मैरी एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाये। कुणाल ने 43, सूर्या सिंह ने 34 और विवेक ने 31 रन बनाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन ही बना पाई। विजेता टीम के शौर्य (19 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जीसस एंड मैरी एकेडमी : 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन, विवेक 31, सूर्या सिंह 34, शौर्य 19, अनंत आकाश 29, कुणाल नाबाद 43, अतिरिक्त 26, प्रतीक कुमार 1/22, रिषभ कुमार 1/24
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन, राजा नाबाद 14, अतिरिक्त 49, शौर्या 2/10, विनायक यदुवंशी 2/16,आदित्य राज 1/8, कुणाल 1/6, उत्कर्ष 1/13
वाईसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाये। जवाब में सीएबी जूनियर की टीम 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के शुभम (8 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन, श्रेष्ठ राज 36,आरव मिश्रा 16,अतिरिक्त 79,गुलशन कुमार 2/12,शुभम 1/1.
सीएबी जूनियर : 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन, आदर्श आनंद 16, आर्यन राज 21, अक्षय राज 19, प्रकुल गुप्ता 18, गुलशन कुमार नाबाद 12, अतिरिक्त 35, कान्हा 2/20, अनुराग 1/33, रेयांश केसरी 2/23, गोलू 1/19.
वाईसीसी ग्राउंड पर आयोजित दूसरे मैच में टॉस वाईसीसी ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाये। वेद नारायण ने 70 और मानव ने 43 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी रेड की टीम 19 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई। वेद नारायण को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी ब्लू : 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन, वेद नारायण नाबाद 70, मानव 43, हर्ष 20, अतिरिक्त 59, फरहान 1/51, रुद्रा नारायण 1/27
वाईसीसी रेड : 19 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट, विराट 10, साक्षी राज 15, पीयूष 46, अहोम 13, वीर विराट सिंह 10, अतिरिक्त 46, हिमांशु 3/40, सत्यम राज 1/28, साहिल 4/11

