पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में शुक्रवार को खेले गए इंटरनल क्रिकेट मैच में जिराल पटेल ने शानदार 106 रनों की पारी खेली।
इस मैच में सीएपी रेड ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 218 रन बनाये। जिराल पटेल ने 113 गेंद में 13 चौका व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन, अंकेश ने 57 गेंद में तीन चौका व एक छक्का की मदद से 50 और निखिल कात्यायन ने 32 रन बनाये। उज्ज्वल राजेश ने 9 रन देकर एक और मणि कुमार ने 40 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में अमन गुप्ता के नाबाद 81 रनों की मदद से सीएपी ब्लू ने 33.2 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बना कर मैच जीत लिया। अमन ने 59 गेंदों में 12 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 81, अभिषेक गुप्ता ने 39 और सौरभ ने 24 रन बनाये। राजू कुमार ने 45 रन देकर 3 और सचिन ने 34 रन देकर एक विकेट चटकाये।