पटना, 20 फरवरी। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने अपने सभी चार लीग मैचों में जीत कर क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने अंतिम लीग मैच में उसने सुदय क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से पराजित किया।
खेमनीचक स्थित श्रीकृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सुदय क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 19.2 ओवर में 87 रन बनाये। अंश ने 25 जबकि मुन्नू कुमार ने 24 रन की पारी खेली।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की ओर से रमन ने 4, रिशित राणा ने 3, अमन शर्मा ने 2 और मोहम्मद कैफ ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एस सम्राट ने 50 रन बनाये। रिशित राणा ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। अंश ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सुदय क्रिकेट एकेडमी : 19.2 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट कृष 11, अंश 25, मुन्नू कुमार 24, अमन शर्मा 2/33, मोहम्मद कैफ 1/22, रमन 4/7, रिशित राणा 3/4
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 7 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन, एस सम्राट 50, रिशित राणा नाबाद 26, रमन नाबाद 8, अंश 1/12