पटना, 14 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। वाईसीसी ने सीएबी को 8 विकेट से जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने इमर्जिंग क्रिकेट एकेडमी को 104 रन से हराया।
पहला मैच
पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाये। आर्यन का 17 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त में 55 रन आये। वाईसीसी की ओर से अनुज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 और दिलखुश ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल किया। रोहित ने 20, अमृत ने 18 और अनुराग राणा ने 18 रनों का योगदान दिया। सीएबी के रौशन और आर्यन ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच वाईसीसी के अनुज (4 विकेट) रहे।
दूसरा मैच
स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। गौरव ने 45 और आलोक ने 42 रन बनाये। इमर्जिंग क्रिकेट एकेडमी की ओर से पीयूष, मनत और अनिरुद्ध ने 2-2 विकेट चटकाये।
164 रनों का पीछा करने उतरी इमर्जिंग क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 60 रन ऑल आउट हो गई। इस तरह स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 104 रन से जीत लिया। अंशुमन ने 18 रनों का योगदान दिया। स्कूल ऑफ
क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रतीक 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट और तेजस्वी ने 14 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिये। प्रतीक के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।