पटना, 22 मई। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के तत्वावधान में मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड पर गुरुवार 22 मई को सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन मुकाबले में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 13 रन से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, युवा भाजपा नेता सुमित शर्मा और कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त कोच मुकेश कुमार ने किया।
टॉस आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाये। रोहित ने 104 और मोहित ने 11 रन बनाये। सीएबी की ओर से अभिजीत ने 2 और हर्षित ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 22.4 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई। सुमित ने 34 और आदित्य ने 30,श्रेष्ठ ने 19 रन की पारी खेली। मोहित ने 4 और रोहित ने 2 विकेट चटकाये। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

