पुणे। पुणे के बालवाड़ी स्थित बॉक्सिंग हॉल में चल रही 32वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के चौथे दिन झारखंड के ताऊलू खिलाड़ी अविनाश गंझू ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व भी अविनाश झारखंड के लिए पदक जीत चुके है।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशू एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रतियोगीता कल तक चलेगी। झारखंड दल की सफलता पर डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह, डॉ अंशु साहू, प्रियदर्शी अमर, उदय साहू, शशिकांत पांडे, मिथलेश साहू, शैलेन्द्र दुबे, गोकुलानंद मिश्रा, आजाद पाठक, रत्नेश कुमार, मनोज साहू ,राजेश साहू,वाहिद अली,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ,रज़ि अहमद आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।