जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रंजन इलेवन ने श्रीराम क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से मात दी। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में श्रीकांत शर्मा और शशि कुमार मौजूद थे। साथ में ऑफलाइन स्कोरर शुभम और ऑनलाइन स्कोरर के भूमिका में आयुष रहे ।
गुरुवार की सुबह टॉस जीतकर श्रीराम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 32 ओवरों में 132 रन बना के ऑल आउट हो गई। श्रीराम क्रिकेट क्लब की तरफ से रजनीश सुमन ने 32, दीपक कुमार ने 25 और सागर वर्मा ने 18 रन का योगदान दिया। रंजन इलेवन की तरफ से रिषव ने 3, पंकज ने 3, आयुष नंदन ने 2, शुभम समदर्शी ने 2 विकेट हासिल किया।
132 रन का पीछा करने उतरी रंजन इलेवन ने मात्र 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। रंजन इलेवन की तरफ से अयान अमरीश रूपक ने 33 , दीपू शर्मा ने 25 , ऋषि शर्मा ने 19 और कप्तान रिषव रंजन ने नाबाद 18 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
श्रीराम क्रिकेट क्लब की तरफ से आशुतोष कुमार ने 3 विकेट झटके। पंकज कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास सिंह ने मैन ऑफ द मैच दिया। कल का मैच ऑल स्टार और साइक्लोन क्रिकेट क्लब के बीच में सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण

- मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट ग्रुप : ओड़िशा से हारा झारखंड

- डफी की शानदार गेंदबाजी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

- टेनिस : भारतीय महिला टीम की निगाह बिली जीन किंग कप पर
