Sunday, May 11, 2025
Home बिहारकबड्डी मधेपुरा में राज्यस्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी का शानदार आगाज

मधेपुरा में राज्यस्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी का शानदार आगाज

by Khel Dhaba
0 comment

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित माया विद्या निकेतन स्कूल में रुकमणी देवी स्मृति 21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया है। खेल का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. आरकेपी रमण, मुख्य अतिथि बिहार राज्य कबड्डी संघ सचिव कुमार विजय, राजद जिलाध्यक्ष सह जिला कबड्डी संघ जिलाध्यक्ष, बीएनएमयू के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. गजेंद्र कुमार, माया विद्या निकेतन की प्राचार्य चंद्रिका यादव, कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार व अन्य ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उसके बाद अतिथियों का स्वागत रेड आर्मी टीम के कोरियोग्राफर आर्या और किट्टू के द्वारा विद्यालय के बच्चों को ट्रेंड किया गया नृत्य ‘ आयो रे आयो शुभ दिन और जय हो’ गाने पर माया विद्या निकेतन के बच्चों के द्वारा नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. डॉ. आरकेपी रमण ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें खिलाड़ी, हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उन्हें निखारने की जरूरत है।खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बिना खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, जीत अवश्य मिलेगी। खिलाड़ी आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ हार व जीत की परवाह किए बगैर अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करें।

मुख्य अतिथि कबड्डी संघ सचिव कुमार विजय ने कहा कि यह कार्यक्रम में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजन किया जाना था लेकिन जिला खेल पदाधिकारी की मनमानी के कारण आज खेल का आयोजन निजी विद्यालय में किया जा जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस रवैए से हमारे संघ को ठेस पहुंचा है। जिसका खामियाजा जिला खेल पदाधिकारी को झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस पदाधिकारी का यहां से ट्रांसफर किया जाएगा।

वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कबड्डी संघ उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा की आज लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं। आज जैसे दूसरे जिले से लड़कियां हमारे जिले में आकर खेल में हिस्सा ले रही है। वो दर्शा रहा है की हमारा बिहार बदल रहा हैं।

राजद जिलाध्यक्ष व कबड्डी संघ सचिव मधेपुरा के जयकांत यादव ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कबड्डी संघ बिहार द्वारा आयोजित रुकमणी देवी स्मृति 21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता मधेपुरा में आयोजित किया गया है ये मधेपुरा वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन बस खेल पदाधिकारी के कारण ये राज्यस्तरीय मैच का आयोजन मधेपुरा में नहीं हो पाता लेकिन संघ के सहयोग से आज ये मैच हो पा रहा है।

उद्घाटन गेम मधेपुरा बनाम शिवहर के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा ने 17 अंक प्राप्त कर शिवहर को पराजित किया।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष जयशंकर चौधरी, मुंगेर कबड्डी संघ सचिव राजेश कुमार, पूर्वी चंपारण कबड्डी सचिव कुमार दीपक सिंह कश्यप, एनआईएस कोच अभिनव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights