30 C
Patna
Friday, September 29, 2023

13 वीं झारखंड स्टेट & इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न

रांची। 13वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और प्रथम झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप आज चौथे और अंतिम दिन टिकैत उमराव सिंह शूटिंग रेंज होटवार रांची में संपन्न हो गया।

इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिन्हें पदक नहीं मिला है उन्हें भी हार नहीं माननी चाहिए और उन्हें लगातार परिश्रम करके सफलता अर्जित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में लगभग 700 खिलाड़ी ने भाग लिया और हर खिलाड़ी ने अपना बेहतर देने का कोशिश किया। उन्होंने कहा कि भोपाल और केरल जैसे जगहों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होती है अगर इस रेंज को भी बेहतर कर दिया जाए तो रांची में भी बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता आयोजित हो सकती है।

उन्होंने झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन को इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

इस मौके पर प्रतियोगिता के समापनकर्ता और विशिष्ट अतिथि राज्य के युवा कार्य खेल कला संस्कृति विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए प्रयत्नशील है । उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज की विकास के लिए भी जो भी हरसंभव सहायता होगा उसे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज में जो भी कमियां है उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने भी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह और वरीय उपाध्यक्ष विनय कुमार ने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में इस बार सबसे ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता। बाद में देना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी समिति के सदस्य एके सेन, झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव उत्तमचंद, विकास सिंह और रंजन कुमार उर्फ मुकुल ने भी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
अरिंदम बोस ने इस प्रतियोगिता में 5 पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights