रांची। आरडीसीए के तत्वावधान में रविवार को गोल चक्कर मैदान में खेले गए वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में बूटी सीसी की टीम ने हरमू यूथ क्लब को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया।

इस मैच में हरमू यूथ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें अमरजीत ने 36, आयुष ने 30 और विकी ने 22 रनों का योगदान किया। पीयूष सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए। आशुतोष को दो विकेट मिले।

जवाब में बूटी सीसी की टीम ने 27 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया। बूटी की इस जीत में आशुतोष के शानदार 73 रन रहे रोशन ने 24 रनों का योगदान किया। ऋषि राज को 27 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए। मैच के उपरांत आरडीसीए के वर्किंग प्रेसिडेंट राजू शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, निर्देशक शिक्षा विभाग झारखंड सरकार बिभुति भूषण गप्पू, सचिव शैलेंद्र कुमार, सहायक सचिव सुनील पाल, कार्यकारिणी सदस्य मुजफ्फर अली मुन्ना, मानिक घोष, रमेश सिंह, शंभू प्रसाद सिन्हा, सदस्य रवि मिश्रा, मुकेश सिंह, सत्यम कुमार सहित कई टीमों के अधिकारी और खेल प्रेमी अभिभावक उपस्थित थे। अतिथि राजू शर्मा, सुनील कुमार, बिभुतिभूषण, सचिव शैलेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों के बीच विजेता और और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया।