पटना, 8 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग Patna District Junior Division Cricket League में शनिवार यानी 8 जून को खेले गए मुकाबले में ब्लू स्टार ने मालसलामी इलेवन को 4 विकेट से पराजित किया। एक अन्य मैच में अनीसाबाद सीसी के नहीं आने के कारण साधनापुरी को वाकओवर मिला।
बिहार क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस मालसलामी इलवेन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। जवाब में ब्लू स्टार ने 15.2 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के राहुल कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मालसलामी इलेवन : 21.5 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट अनिकेत कुमार 37,अनुपम आनंद 11, अतिरिक्त 41,राहुल 3/24, आयुष राज 2/20, राकेश कुमार 1/6, गुड्डू कुमार 2/22
ब्लू स्टार : 15.2 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन, अमन 40, गुड्डू कुमार 10, अश्विनी राज 27, अभिषेक राजपूत 26, अतिरिक्त 13, अनुपम आनंद 2/29, यश कुमार 2/14, दीपू 1/7, रोहित 1/0




