पटना। सोशल क्लब कदमकुंआ में संपन्न बीके श्रीवास्तव मेमोरियल पटना जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में 6 चक्रों की समाप्ति के बाद शिवम वर्मा ने अपराजित रहते हुए (6) अंक लेकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
वहीं दूसरे से पांचवें स्थान तक पटना सचिवालय के मिनहाजुल होदा, पीयूष कुमार मिश्रा मनोज कुमार एवं हर्षवर्धन सहाय (4.5) अंक रहे। जबकि छठे से दसवें स्थान तक 4 अंकों के साथ क्रमश: शिवम कुमार सिन्हा, निलेश कुमार, चौधरी अनंत नारायण, आकाश शंकर एवं कुमार संभव रहे।
बालक वर्ग में अंडर 10 आयु वर्ग का खिताब यश राम मौर्या (3) को मिला जबकि बालिका में कृतिका रंजन (3) अंक रही। जबकि जूनियर आयु वर्ग (अंडर-19) बालक का खिताब अश्विनी (4) ने पाया वहीं बालिकाओं में रितु मेहता (2) ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ खिलाड़ी का खिताब जगन्नाथ साहनी (4) अंक में प्राप्त किया जबकि बेहतरीन महिला खिलाड़ी का पुरस्कार नुपुर आनंद (4) अंक ने प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में सिंकी मेहता एवं सोनम कुमारी तथा बालक वर्ग में ओम कश्यप एवं किशन राज को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत ऑल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने विजेताओं को पुरस्कृत किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शतरंज खिलाड़ी बिहार वित्त विभाग के अधिकारी पांडे एसके सहाय, रिटायर्ड आईएएस चौधरी अनंत नारायण, ऑल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष अमरन्जय कुमार दुबे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक कमलजीत खन्ना, इफ्को के प्रबंधक राजन कुमार केसरी उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने किया, मंच का संचालन पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी डीके सिंह को पटना जिला शतरंज संघ के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्लिट्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 चक्रों में ( 4.5) अंको के साथ चौधरी अनंत नारायण (2036) ने विजेता का खिताब पाया। दूसरे स्थान पर मेनहाजुल होडा (4) (1658)एवं तीसरे स्थान पर निलेश कुमार(4) (1292)रहे। जबकि चौथा स्थान पीयूष कुमार मिश्रा (4) (1187) ने प्राप्त किया ब्लड में उत्कृष्ट महिला खिलाड़ी कुमारी सृष्टि (3) (1258)रहीं। जबकि प्रतिभावान खिलाड़ी का विशेष पुरस्कार अक्षत राज को दिया गया। ब्लिट्ज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन ने किया।