भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया।
स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू कर्मन टोला की टीम ने 28.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। न्यू कर्मन टोला की तरफ से अर्श गुंज ने 44, विक्की ने 11 और राजवीर ने 10 रनों का योगदान किया। जिया ने 11 रन बनाए। बिहिया की तरफ से रौनक ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये। अंकित तथा साकिब को दो-दो विकेट मिला। फरहान और शिवम को एक-एक विकेट मिला।

126 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र पांच विकेट खोकर जीत के लक्ष्य के प्राप्त कर लिया। साकिब ने सर्वाधिक 44, रितिक ने 22 रन तथा अर्जुन ने 24 रनों का योगदान किया।
न्यू कर्मन टोला की तरफ से अर्श गुंज ने दो विकेट लिया|। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया|। आज के मैच के निर्णायक अनिमेष तथा तेजस थे, स्कोरिंग अमृतोष ने की।
मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, संयोजक आकाश कुमार, व्यवस्थापक कुमार विजय, सीनियर खिलाड़ी राकेश सिंह, सुबोध कुमार, वरुण राज ,जितेंद्र यादव , कनिष्क हर्षवर्धन उपस्थित थे।
शनिवार एवं रविवार को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। लीग का अगला मैच सोमवार को होगा| इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।
