26 C
Patna
Friday, October 18, 2024

बिहार के वैभव सूर्यवंशी का India-19 cricket team में हुआ सेलेक्शन

पटना, 09 नवंबर। बिहार क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का सेलेक्शन पुरुष अंडर-19 टीम में किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार को मेंस अंडर-19 एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी MENS UNDER 19 ONE DAY CHALLENGER TROPHY की समाप्ति के बाद की गई है।

इंडिया अंडर-19 की यह टीम विशाखापत्तनम होने वाले अंडर-19 चतुष्कोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी। यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से आयोजित है। इस टूर्नामेंट में भारत की दो टीमें इंडिया ए और इंडिया बी हिस्सा लेगी। इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंडर-19 टीम भाग लेगी।

वैभव सूर्यवंशी मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने एक अर्धशतक भी जमाया है। गुरुवार को उसका फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें इंडिया बी की टीम चैंपियन हुई। इंडिया ए की टीम उपविजेता हुई।

वैभव सूर्यवंशी का हाल में संपन्न वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है। वैभव सूर्यवंशी ने पांच मैचों में कुल 393 रन बनाये हैं। एक शतक और तीन अर्धशतक जमाये हैं। वैभव का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 139 रन रहा है। इस टूर्नामेंट में बिहार टीम को पांच मैचों में से 2 में जीत और पांच मैचों में हार मिली थी। इस टूर्नामेंट में किये बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें बिहार अंडर-23 मेंस टीम के लिए भी चुना गया था।

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, पटना में अभ्यास करते हैं वैभव

वैभव सूर्यवंशी पटना के जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं जहां उन्हें एकेडमी के हेड कोच सह बिहार के जाने-माने पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा ने तरासा है। मनीष ओझा कहते हैं कि यह न केवल हमारी एकेडमी व बल्कि पूरे बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर है और आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत भी है।

इस खिलाड़ी में है अपार टैलेंट : मनीष ओझा

मनीष ओझा कहते हैं कि इस खिलाड़ी में अपार टैलेंट है। वह हमेशा अपना नेचुरल गेम खेलता है जिसका ही नतीजा है कि वह बेहतर रन बना रहे हैं। वे कहते हैं कि जहां तक हमें लगता है वैभव सूर्यवंशी आने वाले दिनों में न केवल अपने जिला समस्तीपुर बल्कि बिहार का नाम रौशन करेंगे। हम सबों की वैभव सूर्यवंशी के साथ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights