चेन्नई। शशीम राठौर (33 रन, दो विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। शुक्रवार को खेले गए मैच में बिहार ने मेघालय को छह विकेट से हराया।
मेघालय ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन बनाये। बिहार ने 16 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
शहर के एसएसएन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार टीम में आज दो बदलाव किये गए। सचिन कुमार सिंह और राहुल कुमार को आराम दिया दिया गया। उनकी जगह टीम में अनुज राज और आकाश राज को मौका दिया गया। इन दोनों का यह डेब्यू मैच था।
बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और मेघालय को ज्यादा स्कोर करने नहीं दिया। मेघालय ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन बनाये। फॉर्म में चल रहे पुनीत विष्ट ने सर्वाधिक 16 रन बनाये। इसके अलावा लैरी ने 13, संजय ने 11,दीपू ने 13 और अभय नेगी ने 11 रन बनाये।
बिहार की ओर से अनुज राज ने 15 रन देकर 3, आशुतोष अमन ने 15 रन देकर 2,समर कादरी ने 18 रन देकर 1 और शशीम राठौर ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से शशीम राठौर ने 28 गेंदों में 3 चौकों व 1 छक्का की मदद से 33, मंगल महरौर ने 8, शकीबुल गणि ने नाबाद 31रन, आकाश राज ने 15 और रहमतुल्लाह ने नाबाद 3 बनाये।
मेघालय की ओर से संजय ने 14 रन देकर दो, आकाश कुमार ने 18 रन देकर 1,ए सिंघानिया ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
ग्रुप की तालिका में बिहार की टीम तीन मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि चंडीगढ़ और नागालैंड के 10-10 अंक हैं।