पटना, 16 जनवरी। भुवनेश्वर के एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (ओडिशा) में खेले जा रहे सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी SENIOR WOMENS ONE DAY TROPHYमें बिहार को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मै च में बिहार को कर्नाटक ने 151 रन से पराजित किया।
बिहार ने कर्नाटक के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने आए कर्नाटक ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाये। कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाजी करने आए 3 बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाए। मिथिला विनोद ने 61, निकी प्रसाद ने 58 और वृंदा ने 52 रन की पारी खेली। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिया ने 4 विकेट, रचना ने 2 विकेट, प्रगति और अपूर्वा ने 1 विकेट चटकाए।
कर्नाटक के 259 रन का पीछा करते हुए बिहार के बैटर 50 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाए। बिहार की तरफ से प्रगति सिंह ने 16 रन ,अमीषा कुमारी ने 13 रन और आर्या ने 11 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चंदू और पुष्पा ने 2 विकेट और सहाना, निकी ने 1 विकेट चटकाए।

