बिहार के जमुई जिले के शैलेश कुमार ने फ्रांस के पेरिस में हो रहे पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। शैलेश कुमार ने ऊंची कूद के इवेंट में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक अपने नाम किया है। शैलेश जिले के इस्लाम नगर के रहने वाले हैं। शैलेश की इस सफलता के बाद जमुई समेत पूरे बिहार में खुशी की लहर है।
शैलेश जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड इलाके के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं। पैरा एथलीट शैलेश कुमार पेरिस में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने से पहले बेंगलुरु में आयोजित 5वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची कूद में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता के बाद शैलेश 8 से 15 जुलाई तक फ्रांस के पेरिस में हो होने वाले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे।



