पटना, 16 जनवरी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट Col C K Nayudu Trophy में बिहार के अनुज राज ने दिल्ली के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इसी की बदौलत दिल्ली पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई। दूसरे दिन के दो विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली की टीम तीसरे दिन 353 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर दिल्ली को 79 रन की बढ़त हासिल हुई।
दिल्ली की टीम के सुजल सिंह 99 रन बनाकर आउट हुए जबकि मयंक ने 27 रन और राघव सिंह ने 21 रन की पारी खेली। अनुज राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 और मयंक ने 3 विकेट तथा अंकित और निशांत ने एक-एक विकेट लिए।
बिहार की दूसरी पारी की शुरुआत आयुष लोहारुका और हर्ष राज पुरु ने की। दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। हर्ष राज पुरु एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये और 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बिहार के कप्तान अंकित राज मात्र 4 रन बना कर खेल रहे हैं। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार दो विकेट पर 76 रन बना कर खेल रहा है। आयुष लोहारुका 48 और मयंक 10 रन बना कर खेल रहे हैं। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनन और मयंक ने 1-1 विकेट चटकाए है। बुधवार को खेल का अंतिम व चौथा दिन है।

