बेगूसराय। बेगसूराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डॉ भोला प्रसाद सिंह एवं मणि कुमार सिंह की स्मृति में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में बरौनी सुपर किंग्स ने बलिया वारियर्स को 5 विकेट से हराया ।
टॉस जीतकर पहले उतरी बलिया वारियर्स की पूरी टीम 80 रनों पर ढेर हो गई। अमित राधे ने 24 और रवि ने 20 रन का योगदान दिया। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। निधि ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3, इस्लाम ने दो ओवर में 1 रन देकर तीन विकेट झटके।
जवाब में उतरी बरौनी सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। राहुल कुमार ने 36 रन और मृत्युंजय कुमार ने 20 रन का योगदान दिया। मोहम्मद अजहर ने तीन विकेट और सुमित ने दो विकेट झटके। शानदार बल्लेबाजी के लिए राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निरंजन सिंह, सुमित, सन्नी, बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सोनू कुमार, प्रेम रंजन पाठक के द्वारा दिया गया।
मैच के अंपायर सुधीर गुप्ता वकंचन कुमार थे जबकि स्कोरर सिद्धार्थ कुमार थे। उद्घोषक मोहम्मद जावेद और मो दानिश थे। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कल का मैच बेगूसराय कैपिटल्स बनाम कचहरी तस्कर के बीच के खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें-
कूच बिहार ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बिहार, पीयूष का पचासा
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम के तरुवर कोहली व बॉबी का जलवा
भोजपुर क्रिकेट लीग में आरा क्रिकेट एकेडमी 45 रनों से जीता
पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट में भंवर पोखर सीसी 8 विकेट से जीता
भागलपुर : अंडर-16 क्रिकेट में ऑरेंज इलेवन 19 रनों से जीता
बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी को मिला इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार फाइनल में, याकूब फिर चमके
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android